जून के महीने में प्रधान मंत्री मोदी ने देश को संबोधित करते हुए भारत को आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने की अपनी दूरदृस्टि की पेशकस की। इसके साथ उन्होंने देश को आर्थिक तंगी से निपटने के लिए 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज की भी घोषणा की थी। इस 20 लाख रूपए के राहत पैकेज में सरकार ने MSMEs क्षेत्र के लिए 3 लाख करोड़ रुपये के लोन का ऐलान भी किया था। इस योजना के तहत, सरकार MSMEs को अपने स्वयं के सूक्ष्म और छोटे व्यवसाय स्थापित करने के लिए लोन प्रदान करेगी। सरकार का मुख्य उद्देश्य इस रहत पैकेज के माध्यम से करीब 45 लाख MSMEs को वित्तीय सहायता पहुंचाना है। हालांकि MSMEs क्षेत्र के लिए सरकार द्वारा दी गई यह पहली योजना नहीं है। इससे पहले भी सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय ने इस क्षेत्र के लिए कई योजनाएं चलाई है। इन्हीं योजनाओं में से एक है ब्याज सब्सिडी पात्रता प्रमाण पत्र योजना (Interest Subsidy Eligibility Certificate, ISEC ). क्या है ISEC योजना और क्या हैं इसके फायदे आइए संक्षिप्त में जाने।
ISEC योजना के लाभ
भारत में खादी उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए माननीय प्रधान नरेंद्र मोदी ने खादी कार्यक्रम की शुरुआत की थी। देश को संभोधित करते करते हुए उन्होंने इस बात का जिक्र भी किया था। ISEC योजना खादी उद्योग द्वारा शुरू किए गए खादी कार्यक्रम के लिए धन का प्रबंधन करने के लिए मुख्य स्त्रोत है। यह योजना खादी कार्यक्रम के लिए फंड की जरूरतों की पूर्ति की खातिर बैंकिंग संस्थानों से पैसा जुटाने के लिए पेश की गई है।
ISEC योजना का फायदा किन्हें मिलेगा?
भारत में खादी उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने इस योजना की शुरुआत की थी। ब्याज सब्सिडी पात्रता प्रमाण पत्र योजना के माध्यम से देश में खादी उद्योग को फायदा मिलेगा। ISEC योजना के तहत देश में खादी उद्योगों को कार्यशील पूंजी (working capital) के लिए 4 फीसदी प्रति वर्ष की छूट दर पर लोन, संस्थानों की जरूरत के अनुसार उपलब्ध कराया जाता है।
पाए सस्ते दर पर लोन
ISEC योजना के तहत कार्यशील पूंजी के लिए 4 फीसदी प्रति वर्ष की छूट दर पर लोन संस्थानों की जरूरत के अनुसार उपलब्ध कराया जाता है। हालांकि, वास्तविक ऋण दर और 4 फीसदी के बीच की राशि का भुगतान केंद्र सरकार स्वयं करती है। गवर्नमेंट केवीआईसी के माध्यम से लोन देने वाले बैंकों को ये राशि भुगतान करती है।
ISEC योजना में पंजीकरण कैसे करें:
खादी संस्थानों को कार्यशील पूंजी के लिए, KVIC द्वारा जारी किए गए (Interest Subsidy Eligibility Certificate) ISEC प्रमाण पत्र के साथ, अपने क्षेत्र के फाइनेंसिंग बैंक के पास आवेदन करना होगा। स्वीकृत कार्यशील पूंजी के आधार पर, वित्तपोषण बैंक 4% से अधिक और उससे अधिक के अंतर वाली ब्याज दर के लिए नोडल शाखा के पास क्लेम करेगा। ध्यान रहे कि यह योजना केवल खादी और पॉलीवस्त्र क्षेत्र केलिए ही है।
ISEC योजना के लिए पात्रता
इस योजना अंतर्गत वही खादी संस्थान लोन के लिए पात्र है, जिनके पास वैध खादी प्रमाण पत्र है और खादी प्रोग्राम के लिए मंजूरी है ऐसे संस्थान लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऐसे संस्थान जो KVIC / KVIB के साथ पंजीकृत है वे सभी ISEC योजना के माध्यम से फाइनेंसिंग का लाभ उठा सकते हैं।
मेरे पास बिक्री सर्टिफिकेट, पहचान पत्र है. में इस योजना में कैसे अप्लाई कर सकता हूं ?
आप अपने इलाके के किसी भी फाइनेंसिंग बैंक या किसी भी फाइनेंस संस्थानों के एजेंट से संपर्क कर सकते हैं. ये आपको एप्लीकेशन भरने और मोबाइल ऐप या आधिकारिक वेबसाइट में आपके दस्तावेज को अपलोड करने में मदद करेंगे. इसके अलावा यदि आपको किसी भी प्रक्रिया में कोई परेशानी का सामना करना पड़ रहा है या फिर आप इस योजना से सम्बंधित कोई भी सहायता चाहते है तो आत्मनिर्भर सेना इसमें आपकी हर संभव सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध है
कौन-कौन से दस्तावेजों की जरूरत होती है?
इस योजना में आवेदन करने के लिए आधार और वोटर आईडी कार्ड जरूरी है. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखें।