
बेरोजगार युवाओं और प्रवासी मजदूरों को अपने राज्य में रोजगार मुहैया कराने तथा राज्य में पलायन को रोकने के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने स्वरोजगार संगम योजना की शुरुआत की है। उत्तर प्रदेश स्वरोजगार संगम योजना (Uttar Pradesh Swarojgar Sangam Yojana) के माध्यम से उत्तर प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को अपना रोजगार शुरू करने के लिए लोन दिए जायंगे। इस लोन राशि के मदद से उत्तर प्रदेश के बेरोजगार युवा स्वयं का कोई भी व्यवसाय स्थापित कर सकते है।
गौरतलब हो की पिछले वर्ष लॉकडाउन के कारण फैली आर्थिक तंगी की मार झेल रही जनता को राहत पहुंचाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने स्वरोजगार संगम लोन योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के अंतर्गत 15 हजार करोड़ की लोन वितरण का लक्ष्य रखा गया है।
इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बस्ती जिले के लगभग आधा दर्जन लाभार्थिओं को 42. 20 लाख रूपए का लोन प्रदान किया गया है।
देश में लगे लॉकडाउन के दौरान प्रदेश से पलायन कर चुके प्रवासी मजदूरों तथा कारीगरों को उनके शहर में ही रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए ही सरकार लोन उपलब्ध कराए जा रहें हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने उद्यमियों तथा युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने तथा उन्हें आत्मनिर्भरता की और अग्रसर करने के लिए कई लाभार्थियों से वार्ता कर उन्हें प्रोत्साहित भी किया।
प्रदेश में रोजगार के अवसरों की उपलब्धता ना होने के कारण उत्तर प्रदेश तथा बिहार जैसे राज्यों के लोगो को रोजगार की तलाश में अपने क्षेत्र से पलायन करना पड़ता है। जिसके कारण उन्हें कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। पिछले वर्ष लगे लॉकडाउन के कारण लाखों प्रवासी मजदूरों को पलायन करना पड़ा था। उस समय राज्य सरकारों के सामने घर वापस लौटे लाखों की संख्या में मजदूरों के लिए रोजगार मुहैया करना बहुत मुश्किल हो गया था।
इसी समस्या को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने राज्य से प्रवासी मजदूरों के पलायन को रोकने के लिए तथा उन्हें अपने ही क्षेत्र में रोजगार के अपार अवसर प्रदान करने के लिए उत्तर प्रदेश स्वरोजगार संगम योजना (Uttar Pradesh Swarojgar Sangam Yojana) की शुरुआत की थी। इस योजना के अंतर्गत सरकार ने उत्तर प्रदेश के निवासियों को स्वयं का व्यवसाय स्थापित करने के लिए 15 हजार करोड़ के लोन वितरण का लक्ष्य रखा है। इसी क्रम में सरकार ने अब तक 250743 नई इकाइयों को 8949 करोड़ रुपए का लोन वितरित किया है
उत्तर प्रदेश स्वरोजगार संगम योजना का मुख्य उद्देश्य देश के उद्यमियों तथा बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित करना और उद्यमिता के क्षेत्र में उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। योजना के माध्यम से सरकार की मंशा लॉकडाउन से प्रभावित प्रवासी मजदूरों तथा नौकरी चाहने वाले बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की है। स्वरोजगार स्थापना से बेरोजगारी की दर में गिरावट आएगी और आर्थिक तंगी से परेशान लोगों की माली हालत में सुधार होगा।
आवेदक जिन्होंने उत्तर प्रदेश स्वरोजगार संगम योजना 2021 (UP Swarojgar Sangam Yojana) में आवेदन किया है, वे नीचे दिए गए चरणों का पालन करके अपने आवेदन की स्थिति ऑनलाइन चेक कर सकते हैं:
लाभार्थियों के आवेदन पत्रों को 30 दिन के अंदर चयन समिति को भेजा जाएगा। चयन समिति में हर विभाग के कार्यालय प्रमुख द्वारा आवेदन पत्रों का सत्यापन किया जाएगा। चयन समिति द्वारा सभी आवेदन पत्रों तथा दस्तावेजों का सत्यापन करने के बाद सभी संबंधित बैंको को लोन संबंधित जानकारी प्रदान की जायेगी। बैंकों को लोन संबंधित सभी जानकारी प्रदान करने के बाद एक जिला स्तरीय बैठक होगी जिसमे लोन पास करने का निर्णय लिया जाएगा, इस बैठक में जिला स्तर पर कलेक्टर, जिला पंचायत, जिला रोजगार अधिकारी आदि बैठक करके आवेदक का लोन पास होगा या नहीं इस पर निर्णय लेंगे।
जिला स्तर पर की गई बैठक में लोन पास होने के बाद 14 दिन के अंदर लोन की राशि आपके बैंक में ट्रांसफर कर दी जायेगी।
योगी आदित्यनाथ जी ने कोरोना महामारी के दौरान आर्थिक तंगी से निपटने के लिए स्वरोजगार संगम लोन योजना की शुरुआत की थी। सरकार ने इस योजना के तहत 15 हजार करोड़ रूपए का ऋण वितरण का लक्ष्य रखा है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बस्ती जिले के आधा दर्जन लाभार्थिओं को 42. 20 लाख रूपए का लोन उनके खाते में भेजा गया है।
योजना के माध्यम से सरकार की मंशा देश के उद्यमियों तथा बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित करना और उद्यमिता के क्षेत्र में उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की है।
कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान प्रदेश से पलायन कर चुके प्रवाशी मजदूरों तथा कारीगरों को उनके क्षेत्र में ही रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए लघु एवं मध्यम उद्योग स्थापित करने के लिए ही सरकार लोन उपलब्ध कराए जा रहें हैं। उद्यमियों तथा युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित करने तथा उन्हें आत्मनिर्भरता की और अग्रसर करने के लिए मुख्यमंत्री ने कई लाभार्थियों से वार्ता कर उन्हें प्रोत्साहित भी किया।