
कोरोना महामारी के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी ने राज्य के बेरोजगार युवाओ के भविष्य को उज्जवल बनाने तथा उनके ज्ञान और कौशल को बढ़ाने के लिए उत्तरप्रदेश कौशल विकास मिशन 2020 की शुरुआत की है| इस योजना के अंतर्गत प्रतिष्ठित प्रशिक्षण केंद्रों द्वारा राज्य के सभी बेरोज़गार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा| Uttar Pradesh Skill Development Mission के तहत युवाओं को मोटर वाहन, फैशन डिज़ाइनिंग आदि क्षेत्रों में स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग दी जायेगी| इस योजना के माध्यम से राज्य के बेरोजगार अच्छे प्रशिक्षण केंद्रों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करके अच्छी जगहों पर नौकरी पा सकते है.
राज्य के युवा अपने पसंद के किसी भी विषय पर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है | सरकार साल 2022 तक देश के 50 करोड़ युवाओं को इस योजना के माध्यम से बेहतर प्रशिक्षण देकर रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है |
उत्तर प्रदेश राज्य के सभी इच्छुक लाभार्थी योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करके योजना का लाभ उठा सकते है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष होनी चाहिए | आवेदक UPSDM 2020 के तहत निशुल्क पंजीकरण करवा सकते है|
उत्तरप्रदेश कौशल विकास मिशन का मुख्य उद्देश्य देश में युवाओं के कौशल और ज्ञान का विकास करना और राज्य के बेरोजगार युवाओ को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रशिक्षण प्रदान करना है। इस कौशल विकास कार्यक्रम की सहायता से युवा किसी भी प्रतिष्ठित कंपनी में आसानी से रोजगार पा सकेंगे। यूपी कौशल विकास योजना 2020 के ज़रिये सरकार का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश के युवाओ को रोजगार रोजगार उपलब्ध करवाकर उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है |
इस योजना का उद्देश्य युवाओं को प्रशिक्षित कर न सिर्फ उन्हें रोजगार प्रदान करना बल्कि उन्हें स्वतंत्र बनाकर रोजगार उत्पन्न करने के लिए प्रेरित करना भी है। कौशल विकास योजना के माध्यम से सरकार का लक्ष्य 1 करोड़ से अधिक युवाओ को कौशल प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाना है।
सभी युवाओं को प्रशिक्षण पूरा होने के बाद सर्टिफिकेशन प्रदान किया जायेगा साथ ही प्रशिक्षण में अपनाबेहतर प्रदर्शन करने वाले युवाओ को पुरुस्कार से भी सम्मानित किया जाएगा। इस योजना कीएक ख़ास बात यह है की इसमें युवा एक से अधिक क्षेत्रों में भी प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है।
इस योजना के तहत उत्तरप्रदेश के सभी बेरोजगार युवाओ को रोजगार के लिए अलग अलग क्षेत्र में प्रशिक्षण प्रदान किये जायंगे| यूपी कौशल विकास योजना 2020 के अंतर्गत युवाओं को 34 क्षेत्रो के 283 पाठ्यक्रमों जैसे मोटर वाहन ,फैशन डिज़ाइनिंग आदि का प्रशिक्षण दिया जायेगा| सभी पाठ्यक्रमोंमें अंग्रेज़ी तथा कंप्यूटर की जानकारी भी दी जाएगी| प्रशिक्षण के लिए युवा अपनी इच्छानुसार कोई पाठ्यक्रम चुन सकते है| प्रतिष्ठित संस्थानों द्वारा प्रशिक्षित छात्रों को प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा|
यूपी के इच्छुक लाभार्थी उत्तरप्रदेश कौशल विकास मिशन 2020 के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे और इस योजना का लाभ उठाये |
सबसे पहले आपको UPSDM 2020 की आधिकारिक वेबसाइट जाना होगा | ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा |
होम पेज पर Candidate Registration के ऑप्शन पर क्लिक करे | इसके बाद आपके स्क्रीन पर एक Application Form खुल जायेगा |
इसके बाद आपको इस Application Form में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे आवेदक का नाम ,मोबाइल नंबर ,पता आदि भरना होगा |
सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरने के बाद Submit Button पर क्लिक करें|
इसके बाद आपको अपने आधार कार्ड और फोटो को अपलोड करना होगा| सफलतापूर्वक पंजीकरण करने के बाद आपको एक पासवर्ड प्राप्त होगा |
इस पासवर्ड की सहायता से आप लॉगिन कर सकते है| इसके बाद आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जायेगी |
किसी देश, राज्य की अर्थव्यवस्था में वहा के युवाओं की भागेदारी अहम मानी जाती है। किसी क्षेत्र के लोगो को रोजगार के पर्याप्त अवसर प्राप्त है तो वह देश, राज्य चहुंमुखी विकास की और तेज़ी से आगे बढ़ने लगता है। इस बात को समझते हुए Uttar Pradesh Kaushal Vikas Yojana की शुरुआत की गयी थी। वह सभी युवा जो किसी कारणवश अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ चुके है उत्तर प्रदेश कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है।
इस योजना के तहत साल 2022 तक देश के लगभग 50 करोड़ युवाओं को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है। सभी आवेदक अपनी इच्छानुसार कोई भी विषय पर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है।
केंद्र सरकार ने साल 2022 तक हर व्यक्ति को आवास तथा रोजगार देने के देने का लक्ष्य रखा है इसी लक्ष्य को पाने तथा आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने कौशल विकास मिशन की शुरुआत की है। उत्तरप्रदेश कौशल विकास मिशन के अलावा उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं के रोजगार उपलब्ध कराने के लिए रोजगार मेला योजना की भी शुरुआत की है।
उत्तरप्रदेश कौशल विकास मिशन (Uttar Pradesh Skill Development Mission) के माध्यम से सरकार का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश राज्य के बेरोजगार युवाओ को प्रशिक्षण प्रदान करना है जिससे उन्हें रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त हो सके। इस योजना के द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार का मुख्य उद्देश्य देश के युवाओं को औद्योगिक प्रशिक्षण प्रदान करना है |
उत्तर प्रदेश कौशल विकास योजना में आवेदन करने के लिए सरकार द्वारा कुछ जरुरी पात्रताएं निर्धारित की गई है, इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको निर्धारित की गई पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा। इस योजना में केवल उत्तर प्रदेश के स्थायी निवासी ही प्रषिक्षण के लिए आवेदन कर सकते हैं।
जो भी युवा 12वी या ग्रेजुएशन अथवा बीच में पढ़ाई छोड़ चुके हैं उन्हें इस योजना के तहत प्रशिक्षण दिया जायेगा। उत्तरप्रदेश के सभी बेरोजगार युवा इस योजना के तहत प्रशिक्षण पाने के लिए योग्य है।
यदि आप Uttar Pradesh Kaushal Vikas Yojana के तहत मुफ्त प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते है तो आपको आवेदन के लिए इन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी.
इस योजना के अंतर्गत आने वाले सभी प्रशिक्षण क्षेत्रों की सूचि इस प्रकार है :
उत्तरप्रदेश कौशल विकास मिशन वास्तव में उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा बेरोजगार लोगो को रोजगार के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करने के लिए एक बेहतरीन कदम है। योजना उद्देश्य राज्य के सभी बेरोजगार युवा व् युवतियों को अधिक आत्मविश्वास, स्वतंत्र, आत्मनिर्भर और समाज के मजबूत सदस्य बनाना है। एक आत्मनिर्भर सेना के रूप में, हम योजना को लागू करने तथा युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करने में उत्तरप्रदेश सरकार को पूर्ण समर्थन देते हैं और योग्य उम्मीदवार जो इस योजना का लाभ लेना चाहते है हम उनकी हर संभव सहायता के लिए हमेशा तत्पर है.
हमारा संगठन लगातार रोजगार के क्षेत्र में नए अवसर प्रदान करने के लिए सरकार का समर्थन कर रहा है और इस क्षेत्र में मौजूद अंतराल को भर रहा है। देश के युवाओं में देश की सामाजिक-आर्थिक स्थितियों में सुधार करने की क्षमता है और वे भारत के स्वास्थ्य परिदृश्य में सुधार के लिए प्रमुख स्तंभ बनकर उभरे हैं।