
Top 10 Small Business in Bihar: बिहार सरकार ने राज्य में निवेश के लिए कई तरह की योजनाए भी शुरू की हैं लेकिन जमीनी स्तर पर इन योजनाओं का कोई विशेष फ़ायदा होता नहीं दिखाई दे रहा है।
महानगरों के मुकाबले बिहार में उतनी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं जिससे वह निवेशकों को आकर्षित कर सके। वहीं बात करें महानगरों की तो महाराष्ट्र एक ऐसा राज्य है जहां समुद्र होने के कारण यातायात सुविधा बहुत सस्ती है जिस कारण यहां निवेश बहुत अधिक होता है। इसके अलावा बिहार में वो हाईटेक सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं जो दिल्ली और महाराष्ट्र में है। साथ ही बिहार में उद्योग की कमी का एक पहलू यह भी है की बैंको और वित्तय संस्थानों का रवैया भी बिहार के प्रति ठीक नहीं है। यदि बैंकों से मदद प्राप्त हो तो बिहार 5 से 7 साल में विकसित प्रदेश में बन सकता है।
राज्य सरकार भले ही लाख दावे कर रही है कि लोगों को रोजगार के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं है, लेकिन हकीकत इन दावों से बिल्कुल उलट है। नए उद्योग-व्यवसाय लगना तो दूर, पुराने उद्योगों की स्थिति बदहाल हो चुकी है। सरकारी योजनाओं के सहारे केवल सीमित संख्या में ही रोजगार उपलब्ध हो पा रहा है। परिणामस्वरूप प्रवासी मजदूर रोजगार के लिए चिंतित हैं। ऐसे में इतनी बड़ी आबादी के लिए एक साथ रोजगार उपलब्ध करना सरकार के लिए भी एक बड़ी चुनौती बन गई है। बिहार में रोजगार की समस्या (Top 10 Small Business in Bihar) को देखते हुए सरकार ने कोरोना महामारी के बाद कई ऐसी योजनाएं शुरू की हैं जिनके माध्यम से लोग स्वयं का कोई भी व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। इससे लोगों को आर्थिक स्थिति भी बेहतर रहेगी एवं राज्य में बेरोजगारी की समस्या से भी निजात मिलेगी।
बिहार में कई प्रसिद्ध शहर और कस्बें हैं, जो व्यापार करने के लिए आदर्श माने जाते हैं। बिहार के लगभग हर गांव और शहर में सड़कों, बिजली और अन्य आर्थिक बुनियादी ढांचों का विकास किया गया है। यदि आप पहले से ही बिहार में कोई व्यवसाय (Top 10 Small Business in Bihar)कर रहें हैं, तो आपने शायद बिहार के कई बेहतरीन व्यावसायिक बदलावों को देखा होगा हालांकि सरकार को बिहार में विदेशी निवेश को आकर्षित करने के लिए अपनी व्यवसायिक नीति में अभी बहुत बदलाव करने जरुरत है।
चाहे खुद का कोई व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं या सिर्फ एक छोटी दूकान, बुटीक या रेस्तरां शुरू करना चाहते हैं या फिर अपने घर से ही एक छोटी प्रोडक्शन यूनिट शुरू करना चाहते हैं, तो बिहार में आपके लिए कई व्यावसायिक अवसर उपलब्ध हैं। बिहार में आप अपना खुद का कोई भी व्यवसाय शुरू करके बड़ा मुनाफा कमा सकते हैं। यदि आप भी बिहार में खुद का कोई व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, तो बिहार में शुरू करने के लिए सबसे सही 10 बिज़नेस आईडिया इस प्रकार है।
बिहार में मछली पालन (Top 10 Small Business in Bihar)भी एक अच्छा व्यवसाय विकल्प है। बिहार में कई प्राकृतिक संसाधन और विभिन्न प्रकार की मछलियां उपलब्ध हैं जैसे कि लोचे, कोलिसा, ईल, पुंटियस और कांच की मछली आदि। बिहार की जलवायु इस प्रकार की खेती के लिए उपयुक्त हैं। राज्य के कई गावों में स्थित झीलों और तालाबों में मछली की खेती बहुतायत से की जाती है। इस प्रकार की खेती करके बतख, गीज़ और अन्य जलपक्षी की प्रजातियों को भी पला जा सकता है और साथ ही ये मछलियों के लिए एक उपयुक्त वातावरण भी तैयार करते हैं।
हालांकि मछली पालन बिहार में लघु उद्योग के अंतर्गत आता है, लेकिन इस व्यवसाय को शुरू करके आप बड़ा मुनाफा कमा सकते हैं। बिहार में मछलियों (Top 10 Small Business in Bihar) की मांग हमेशा बनी रहती है और ये बिज़नेस कभी भी घाटे में नहीं जाता है। वैसे तो ये लघु उद्योग है लेकिन इसे स्थापित करने, तालाब बनाने और मछलियों की कुशल देखभाल करने के लिए उपकरणों और रसायनों की भी आवश्यकता होती है, जिसमें कम से कम 10 से 12 लाख रूपए की लागत आती है। बिहार के झीलों तथा तालाबों में व्यापक प्रजातियां रोहू, कतला, तंगरा, मगर आदि पाए जाते हैं, जिनकी फिश मार्किट में सबसे ज्यादा मांग होती है। इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आप वित्तीय सहायता के रूप में बिहार सरकार की लघु व्यवसाय लोन योजना का लाभ उठा सकते हैं।
बिहार में, शुरू करने के लिए रेस्टोरेंट का बिज़नेस (Top 10 Small Business in Bihar) एक आकर्षक अवसर है। आप एफएसएसएआई लाइसेंस (FSSAI License), स्वास्थ्य/व्यापार लाइसेंस, फायर सिक्योरिटी लाइसेंस आदि जैसे आवश्यक लाइसेंस प्राप्त करके अपना खुद का रेस्तरां स्थापित कर सकते हैं या फिर आप रेस्टोरेंट की फ्रेंचाइजी भी ले सकते हैं। शुरुआत में, आपको इस बिज़नेस को शुरू करने से पहले एक मजबूत प्लानिंग और व्यावसायिक रणनीति तैयार करने की जरुरत पड़ेगी। इस व्यवसाय को शुरू करने में कुल लगात 7 से 10 लाख रूपए तक आ सकती है। इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आप लोन भी ले सकते हैं। केंद्र सरकार ने रेस्टोरेंट बिज़नेस शुरू करने के लिए भी आकर्षक लोन योजना की शुरुआत की है।
यदि आप किसी स्थानीय या विदेशी संस्थान से लोन लेना चाहते हैं, तो लोन के लिए आवेदन करने से पहले लोन के ब्याज या अन्य पहलुओं के बारे में अच्छी तरह से जानकारी हासिल कर लें।
महिलाओं में अच्छा दिखने की प्रतिस्पर्धा हमेशा बनी रहती है ऐसे में खुद को दूसरों से बेहतर और खूबसूरत दिखाने के लिए महिलांए ब्यूटी पार्लर में हर हफ्ते हजारों रूपए खर्च कर देती हैं। हालांकि, इस उद्योग में (Top 10 Small Business in Bihar)अभी भी प्रगति की कमी है लेकिन घर बैठे हजारों रूपए कमाने का यह एक अच्छा विकल है। महिलाओं के लिए बाजारों में मिलने वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स की कीमत कई हजारों में होती है और महिलाएं बिना झिझक के इन्हें खरीदना पसंद करती हैं। ऐसे में सौंदर्य प्रोडक्ट्स बेचकर भी आप बड़ा मुनाफा कमा सकती हैं। इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए 4 से 5 लाख रूपए की लागत आ सकती है।
बिहार में गेहूं प्रसंस्करण कारखाना (चक्की) स्थापित करना भी काफी लाभदायक विकल्प है। बिहार में कृषि सबसे ज्यादा होती है। ऐसे में गेहूं की मिलें शुरू करके आप स्वयं भी मुनाफा कमा सकते हैं साथ ही उन किसानों को भी मुनाफा प्रदान कर सकते हैं जिनकी फसलें आप खरीदेंगे।
आज के समय में हर कोई प्राकर्तिक रूप से तैयार किये हुए तजा उत्पादों का सेवन करना पसंद करते हैं और इस मिलावट के दौर में गुणवत्तापूर्ण गेहूं हमारे लिए सबसे बड़ी आवश्यकता है। बिहार में आप गेहूं की मिलें (Top 10 Small Business in Bihar) लगाकार लोगों को प्राकर्तिक तरीके से तैयार आटे का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। गेहूं की मिले भी लघु उद्योग के अंतर्गत आती हैं और इसे शुरू करने के लिए आप लोन योजना का लाभ उठा सकते हैं।
इस व्यवसाय को शुरू करने में 7 से 9 लाख रूपए तक की लागत आती है।
बिहार में कंप्यूटर शिक्षा संस्थान (Top 10 Small Business in Bihar) शुरू करना लाभदायक हो सकता है। आज के दौर में जब सभी काम डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से किये जाते हैं ऐसे में हर किसी को कंप्यूटर की जानकारी होना बहुत आवश्यक है। बिहार में कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थान खोलना एक अच्छा विचार हो सकता है।
कई इंस्टिट्यूट के मालिकों को गैर-वित्तीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है। इसके अलावा, बिहार में नए कोचिंग इंस्टिट्यूट लोगों को कई डिजिटल प्लेटफार्म और सॉफ्टवेयर टूल के बारे में सीखा सकते हैं।
बिहार में कंप्यूटर इंस्टिट्यूट (Top 10 Small Business in Bihar) की बहुत मांग है, जिनमें छोटे बच्चों से लेकर वरिष्ठों तक शामिल हैं। लोग आज के समय में डिजिटल इंडिया को समर्थन करने व उसके साथ कदम से कदम मिलकर चलने के लिए कंप्यूटर सीखना चाहते हैं। कंप्यूटर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट से ना केवल आपको आर्थिक लाभ होंगे बल्कि इस व्यवसाय को शुरू करने से आपको समाज में प्रतिष्ठा विकसित करने और कम लागत में अधिक ग्राहकों को सेवाएं प्रदान करने का अवसर मिलेगा। आप चाहें तो केवल बेसिक कंप्यूटर ट्रेनिंग कोर्स से भी शुरुआत कर सकते हैं और बाद में छात्रों के अनुसार अन्य कोर्स भी शामिल कर सकते हैं। इस व्यवसाय को शुरू करने में कम से कम 4 से 6 लाख तक की लागत आती है।
बिहार स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों दोनों के लिए यात्रा करने का एक आकर्षक गंतव्य है। दूसरे राज्य में रहने वाले लोग तथा देश विदेश के लोग अपनी जीवन शैली से थोड़ा समय निकलकर यहाँ छुट्टी मनाने के लिए आते हैं। बिहार में देश के कुछ सबसे खूबसूरत और दिलचस्प हिल स्टेशनों जैसे रामशिला हिल, प्रेतशिला हिल और प्रागबोधी हिल स्टेशन है, जो सभी को अपनी ओर आकर्षित करता है। इसके अलावा बिहार का सबसे प्राचीन और गौरवशाली इतिहास भी रहा है जिसे देखने देश विदेश से पर्यटक आते हैं। बिहार को ज्ञान की भूमि कहा जाता है क्योंकि विश्व की सबसे प्राचीन विश्वविद्यालय नालंदा व तक्षिला बिहार में ही स्थित है, जिनकी दीवारें आज भी बिहार के गौरवशाली इतिहास की गवाही देती हैं। इसके साथ ही बोध गया में देशभर से लोग अपने पितरों के पिंडदान के लिए आते हैं। बिहार की गौरव गाथा व समृद्ध इतिहास हमेशा लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है। बिहार में भ्रमण करने आये पर्यटकों को अक्सर किसी होटल या धर्मशाला की तलाश रहती है। बिहार में आप होटल का बिज़नेस (Top 10 Small Business in Bihar) शुरू करके एक मोटा मुनाफा कमा सकते हैं। बिहार में पर्यटकों की संख्या में साल दर साल वृद्धि होती जा रही है इसी कारण राज्य में किराए के कमरे और होटल्स की मांग में भी लगातार वृद्धि हो रही है। अपने निवेश से सबसे अधिक मूल्य प्राप्त करने के लिए, एक अनुभवी और विश्वसनीय रियल एस्टेट कंपनी से परामर्श लें। इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपके पास खुद की जमींन होनी चाहिए। आप 1 दिन में प्रति कमरे का 2000 रूपए किराया ले सकते हैं।
बिहार में युवा लघु उद्योग (Top 10 Small Business in Bihar) के अंतर्गत डीटीपी ऑपरेटर या फोटो कॉपी शॉप भी स्थापित कर सकते हैं।
डीटीपी (डिजिटल टाइपसेटिंग) या फोटो-कॉपी की दुकानें बिहार में काफी फल-फूल रही हैं। यह पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओं के लिए व्यवसाय का एक अच्छा उदाहरण है। इससे एक आम आदमी के लिए कई नई संभावनाएं हैं, जिनमें रोजगार के अधिक अवसर और अधिक सुरक्षित आर्थिक भविष्य भी शामिल हैं। डिजिटल प्रौद्योगिकी के तेजी से विकास को देखते हुए, आपको इस क्षेत्र में एक दम अपडेट रहना होगा। इस व्यवसाय को शुरू करने में 3 से 4 लाख रूपए तक की लागत आती है।
सिलाई बुटीक बिहार में एक उपयुक्त लघु उद्योग (Top 10 Small Business in Bihar) है। सिलाई बुटीक उद्योग का प्राथमिक उद्देश्य महिलाओं और पुरुषों के लिए नए सूट और कपड़े से लेकर विभिन्न प्रकार के कपड़ों तक को डिज़ाइन करना है। इस व्यवसाय को ग्रहणी या घरेलू महिलायें भी शुरू कर सकती हैं। ग्राहकों को अक्सर उनकी पसंद के हिसाब से कपडे डिज़ाइन कराना अच्छा लगता है ऐसे में उनकी पसंद के अनुसार कपडे डिज़ाइन करके आप ग्राहकों को आकर्षित कर सकते हैं।
इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए, आपको पहले अपने टारगेट मार्किट की मांग को समझना होगा। एक बार जब आप जान जाते हैं कि बाजार में किस प्रकार के कपड़ों की मांग है, तो आप उन्हें उनकी पसंद के अनुसार कपडे डिज़ाइन करके दे सकते हैं जो न केवल उन्हें फैशनेबल महसूस कराएंगे बल्कि मार्किट में आपकी छवि को भी बढ़ाने में आपकी मदद करेंगे। आप इस बिज़नेस को ऑनलाइन भी शुरू कर सकते हैं। इस बिज़नेस को शुरू करने में 5 से 6 लाख रूपए तक की लागत आ सकती है।
एंटरप्रेन्योर फ्रैंचाइज़ी का अर्थ है कि, जहाँ एक पार्टी यानी फ्रेंचाइज़र दूसरे फ्रैंचाइज़ी को अधिकार प्रदान करती है या लाइसेंस देती है उसे एंटरप्रेन्योर फ्रैंचाइज़ी कहते हैं। उद्यमियों के लिए अपने व्यवसाय का विस्तार करने के लिए यह एक आकर्षक व्यावसायिक रणनीति है। इस तरह के व्यवसाय को स्थापित करने के लिए राज्य की नियामक व्यावसायिक आवश्यकताओं का पालन करना महत्वपूर्ण है।
बिहार में एंट्रेप्रेन्योरशिप फ्रैंचाइज़ी (entrepreneurship Franchise in Bihar) का मतलब है कि आप बहुत कम जोखिम के साथ अपना खुद का व्यवसाय स्थापित कर सकते हैं। अधिकांश कंपनियां एंट्रेप्रेन्योरशिप फ्रैंचाइज़ी के माध्यम से करोड़पति बन रही हैं। एंट्रेप्रेन्योरशिप फ्रैंचाइज़ी शुरू करने से पहले कुछ ख़ास बातों का विशेष ध्यान रखें:
बिहार में युवाओं के लिए ट्रांसपोर्ट कंपनी स्थापित करने का विचार एक बेहतर है। ट्रांसपोर्ट सेक्टर बिहार की अर्थव्यवस्था में एक महत्वपूर्ण योगदान रहा है, इसलिए युवा पीढ़ी के लिए यह सबसे अच्छा बिज़नेस आईडिया है। बिहार एक खेती प्रधान राज्य है यहाँ कई प्रकार के दलहन, अनाज व सब्जियों का उत्पादन किया जाता है जिसे दूसरे राज्यों और विदेशों में भी ट्रांसपोर्ट के माध्यम से भेजा जाता है। इसके अलावा आप बस सेवा भी शुरू करके राज्य के भीतर या बाहर भी यात्रियों को लाने व ले जाने का काम शुरू कर सकते हैं। इस व्यवसाय को अशिक्षित मजदुर भी शुरू कर सकते हैं। हालाँकि यह क्षेत्र प्रतिस्पर्धी है क्योंकि कई निजी कंपनियों ने अपना संचालन शुरू कर दिया है, सस्ती और विश्वसनीय सेवा प्रदान करके, यह व्यवसाय राज्य में सफल हो सकता है।
बिहार का शांत व सहायक वातावरण प्राकर्तिक उत्पादों की खेती के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। व्यवसाय स्थापना के लिए पटना, भागलपुर, नालंदा और गया जैसे स्थान एक आदर्श विकल्प साबित हो सकते हैं। यदि आप बिहार में नए व्यवसाय स्थापित करने का विचार कर रहे हैं, तो आप लघु उद्योग स्थापित करके इसकी शुरुआत कर सकते हैं। एक बात का विशेष ध्यान रखें कि किसी भी कंपनी को शुरू करने का सबसे प्रभावी तरीका है: सभी आवश्यक सूचनाओं की योजना बनाना और उन्हें योजनाबद्ध तरीके से पूरा करना। बेहतर प्लानिंग और उचित मार्गदर्शन से आप व्यवसाय स्थापना में सफल हो पायंगे और अपने लिए लंबे समय तक आर्थिक लाभ सुनिश्चित कर पायंगे। बिहार में व्यवसाय स्थापित करना चुनौतीपूर्ण हो सकता है, इसीलिए किसी भी व्यवसाय को शुरू करने से पहले उचित मार्गदर्शन या एक्सपर्ट्स की सलाह बहुत जरुरी होती है। हमारी संस्था आत्मनिर्भरसेना युवाओं को लघु उद्योग स्थापना के लिए ट्रेनिंग प्रदान करती है। आत्मनिर्भरसेना में व्यवसायिक एक्सपर्ट्स के द्वारा युवाओं को लघु उद्योग स्थापना से लेकर जरुरी सर्टिफिकेट व अन्य दस्तावेजों की भी संपूर्ण जानकारी दी जाती है। इसके साथ ही हमारी संस्था नए उभरते उद्यमियों को वित्तीय लाभ दिलाने के लिए भी सहायता करती है।
Read our Article:Single Point Registration Scheme – Startup India Project Proposal