देश में बढ़ती बेरोजगारी की समस्या को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने नेशनल करियर सर्विस पोर्टल की शुरुआत की है। देश के बेरोजगार युवा इस पोर्टल के माध्यम से अपनी कौशल के अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकते है। इस पोर्टल पर अनेकों जॉब ऑप्शन उपलब्ध कराये गए है। देश के बेरोजगार युवा नेशनल करियर सर्विस पोर्टल (National Career Service Portal ) पर रजिस्ट्रेशन कराकर अपने कौशल के अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही कंपनियां भी इस पोर्टल के माध्यम से अपनी आवश्यकता के अनुसार कर्मचारियों को भर्ती कर सकती हैं। इसके अलावा युवा उद्यमी अपने व्यवसाय के लिए इस पोर्टल के माध्यम से ट्रेनिंग पा सकते हैं।
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 46वें भारतीय श्रम सम्मेलन के दौरान नेशनल करियर सर्विस पोर्टल की शुरुआत की है। नेशनल करियर सर्विस पोर्टल के माध्यम से सरकार ने रोजगार चाहने वाले तक़रीबन 2 करोड़ युवाओं और रोजगार देने वाली 9 लाख कंपनियों को एक साथ एक डिजिटल मंच पर लाने का प्रयास किया है।
नेशनल करियर सर्विस पोर्टल (National Career Service Portal ) का उद्देश्य सभी रोजगार प्रदान करने वाली कंपनियों और रोजगार की तलाश करने वाले युवाओं को एक साथ लाना है। सरकार द्वारा शुरू की गई इस रोजगार पोर्टल पर युवा मुफ्त में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी को रोकने के लिए रजिस्ट्रेशन कराते समय आवेदकों को पोर्टल पर अपना आधार कार्ड लिंक करना होगा तथा कंपनियों और संगठनों को अपनी कंपनी रजिस्ट्रेशन के सर्टिफिकेट की एक कॉपी जमा करनी होगी।
सरकार द्वारा शुरू की गई इस रोजगार आधारित वेब पोर्टल का उद्देश्य रोजगार तलाश करने वाले युवाओं के लिए रोजगार के सुनहरे अवसर प्रदान करना है। यह पोर्टल नौकरी चाहने वालों, नौकरी प्रदाताओं, कौशल प्रदाताओं और कैरियर सलाहकारों आदि के लिए पंजीकरण की सुविधा मुहैया कराता है।
नेशनल करियर सर्विस पोर्टल (National Career Service Portal) पर रोजगार के अलावा युवाओं तथा महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण और करियर काउंसलिंग भी प्रदान की जाती है जिससे वे अपने कौशल के अनुसार अपना रोजगार का चयन कर सकें। इस वेब पोर्टल के माध्यम से ना केवल कंपनियां अपने कर्मचारियों का चयन कर पाएगी बल्कि स्टाफिंग एजेंसियां और कौशल विकास केंद्र भी इस वेब पोर्टल का हिस्सा होंगे।
नेशनल करियर सर्विस पोर्टल (National Career Service Portal ) के माध्यम से युवाओं के लिए अब रोजगार पाना काफी हद तक आसान हो जाएगा इसके अलावा इस वेब पोर्टल पर कौशल विकास की भी ट्रेनिंग प्रदान की जायेगी जिसके माध्यम से युवा अपना स्वयं का कोई भी व्यवसाय स्थापित कर पायंगे।
नेशनल करियर सर्विस पोर्टल ऐसा डिजिटल हब है जो नौकरी चाहने वालों, रोजगार प्रदाताओं, परामर्शदाताओं और प्रशिक्षण प्रदाताओं को एक साथ जोड़ता है। इस वेब पोर्टल पर पंजीकरण की प्रक्रिया निःशुल्क है यानी नौकरी के लिए आवेदन करने पर आपको किसी प्रकार की फीस नहीं देनी होगी और आप घर बैठे अपने स्किल्स के अनुसार नौकरी पा सकते हैं। नेशनल करियर सर्विस पोर्टल (National Career Service Portal ) पर आपको केवल एक क्लिक पर 3000 से अधिक नौकरियों के ऑप्शन मिलेंगे। यह वेब पोर्टल आईटी से कपड़ा तक, निर्माण से लेकर ऑटोमोबाइल, फार्मा तक जैसी नौकरियों के अवसर प्रदान करता है।
इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं:
National Career Service Portal पर महिलाओ को रोजगार के लिए अलग से ऑप्शन दिए गए हैं। इस पर क्लिक करके महिलाएं अपनी पसंद की जॉब का चुनाव कर सकती हैं।
नेशनल करियर सर्विस पोर्टल (National Career Service Portal ) आजीविका संबंधित सेवाओं का एक डिजिटल मंच है यहां रोजगार के साथ-साथ आपको व्यवसाय से सम्बंधित ट्रेनिंग भी दी जाती है। इस वेब पोर्टल पर प्रशिक्षित युवाओं के साथ-साथ रोजगार देने वाली कंपनियां भी उपलब्ध हैं। अगर कोई भी आवेदक इस वेब पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे हैं तो, वे अपने नजदीकी कैरियर सेंटर पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं और सभी प्रकार की नौकरियों, करियर काउंसलिंग और अन्य रोजगार से संबंधित सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
इस नेशनल करियर सर्विस पोर्टल (National Career Service Portal ) पर युवाओं के साथ साथ महिलाओं को रोजगार के समान अवसर प्राप्त होंगे। इस वेब पोर्टल पर महिलाओं के लिए अलग से ऑप्शन दिए गए हैं। महिलाएं नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आवेदन कर सकती हैं।
राष्ट्रीय करियर सेवा पोर्टल केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई एक सराहनीय योजना है जिसका उद्देश्य बेरोजगार युवाओं और महिलाओं को रोजगार तथा व्यवसाय स्थापना जैसी गतिविधियों से जोड़ना हैं। इस योजना के माध्यम से सरकार बेरोजगारी की बढ़ती दर को कम करने की योजना बना रही है। आत्मनिर्भर सेना में, हम सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं के बारे में युवाओं को जागरूक करते हैं। साथ ही हमारी संस्था लोगों को व्यवसाय स्थापना और रोजगार सर्जन जैसी गतिविधियों के लिए प्रेरित करती है।
Read our article:क्या है स्टार्टअप इंडिया सीड फंड योजना 2021: 3600 स्टार्टअप्स को मिलेगा योजना के तहत लाभ