
Hotel Business in Bihar: बिहार स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों दोनों के लिए यात्रा करने का एक आकर्षक गंतव्य है। दूसरे राज्य में रहने वाले लोग तथा देश विदेश के लोग अपनी जीवन शैली से थोड़ा समय निकलकर यहाँ छुट्टी मनाने के लिए आते हैं। बिहार में देश के कुछ सबसे खूबसूरत और दिलचस्प हिल स्टेशनों जैसे रामशिला हिल, प्रेतशिला हिल और प्रागबोधी हिल स्टेशन है, जो सभी को अपनी ओर आकर्षित करता है।
इसके अलावा बिहार का सबसे प्राचीन और गौरवशाली इतिहास भी रहा है जिसे देखने देश विदेश से पर्यटक आते हैं। बिहार को ज्ञान की भूमि कहा जाता है क्योंकि विश्व की सबसे प्राचीन विश्वविद्यालय नालंदा व तक्षिला बिहार में ही स्थित है, जिनकी दीवारें आज भी बिहार के गौरवशाली इतिहास की गवाही देती हैं।
इसके साथ ही बोध गया में देशभर से लोग अपने पितरों के पिंडदान के लिए आते हैं। बिहार की गौरव गाथा व समृद्ध इतिहास हमेशा लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है। बिहार में भ्रमण करने आये पर्यटकों को अक्सर किसी होटल या धर्मशाला की तलाश रहती है। बिहार में आप होटल का बिज़नेस (Hotel Business in Bihar) शुरू करके एक मोटा मुनाफा कमा सकते हैं।
बिहार में पर्यटकों की संख्या में साल दर साल वृद्धि होती जा रही है इसी कारण राज्य में किराए के कमरे और होटल्स की मांग में भी लगातार वृद्धि हो रही है। अपने निवेश से सबसे अधिक मूल्य प्राप्त करने के लिए, एक अनुभवी और विश्वसनीय रियल एस्टेट कंपनी से परामर्श लें। इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपके पास खुद की जमींन होनी चाहिए। आप 1 दिन में प्रति कमरे का 2000 रूपए किराया ले सकते हैं।
बिहार एक ऐसा राज्य है, जहां का हर एक क्षेत्र सांस्कृतिक और प्राकृतिक विविधताओं से भरपूर है इसका पर्यटन के लिहाज से अंतरराष्ट्रीय महत्व बहुत ज्यादा है। अभी कुछ समय पहले ही बिहार की राजधानी पटना में एक विशाल राज्य संग्रहालय का उद्घाटन किया गया है। जिसके माध्यम से बिहार के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व को और भी व्यापक तरीके से समझने में मदद मिल सकती है।
होटल का नाम सुनते ही बड़ी बड़ी और शानदार इमारतों के दृश्य आँखों के सामने आ जाते है | जब भी हम कहीं बाहर घूमने जाने की योजना बनाते हैं तो सबसे पहले हमारे दिमाग में जो सवाल आता है वो यही होता है की क्या उस स्थान पर ठहरने के लिए उचित सुविधाओं वाले होटल मिल पायंगे। हर कोई अपनी बजट और सुविधाओं के अनुसार ही होटल बुक करना पसंद करते हैं। अगर कम बजट में अच्छी सुविधाओं वाले होटल मिल जाते हैं तो आपकी यात्रा और भी यादगार बन जाती है।
आज के समय में होटल बिजनेस काफी फैला हुआ है। आप किसी हिल स्टेशन पर जाएं या फिर किसी बीच वाले जगह पर आपको हर जगह होटल आसानी से मिल जायँगे। क्योंकि आज के जमाने में सबसे जरुरी चीज़ है। बिहार में बहुत से पर्यटन स्थल है जहाँ पर लोग घुमने के लिए जाते रहते है तो वहाँ पर उन्हें रुकने के लिए जगह की आवश्यकता होती है | कुछ साल पहले तक लोग जहाँ भी जाते थे वहाँ पर रुकने के लिए धर्मशाला ढूंढते थे | लेकिन अब पिछले कुछ सालो से जब से होटल खुलने शुरू हुए है तब से पूर्ण रूप से सुख सुविधा के साथ रहने के लिए पर्यटन के लिए आये हुए , एक शहर से दुसरे शहर में जाने वाले लोग वहाँ रुकने के लिए होटल में रहना अधिक पसंद करते है |
होटल एक प्रकार की जगह होती है जहाँ पर पर्यटन या दुसरे काम के लिए आये हुए लोग ठहरते हैं। होटल उन्हें रुकने के लिए जगह सहित साड़ी सुख सुविधाएं मुहैया कराते हैं और इसके बदलें में वे कस्टमर्स से पैसे लेते हैं। आज के समय में होटल बिजनेस (Hotel Business in Bihar) बहुत ही व्यापक स्तर पर काम कर रहा है
और लोगो को उनके बजट के अनुकूल जगह प्रदान करता है | भारत में होटल की सेवाओं, सुविधाओं , प्रकार और स्थान के आधार पर भिन्न भिन्न हिस्सों में विभाजित किया जा सकता है | भारत में होटल सेवा की कुछ प्रमुख श्रेणियां इस प्रकार हैं:
हेरिटेज होटल (Hotel Business in Bihar) ज्यादातर दिल्ली , राजस्थान और मध्य प्रदेश में देखने को मिलते हैं , ये सभी हेरिटेज होटल ज्यादातर हवेलियों, महलों और प्राचीन राजाओं के मकान हैं और ये भारत की भव्यता को दर्शाते हैं।
लक्जरी या फाइव स्टार होटल विश्व स्तर की सेवा की सेवा प्रदान करते हैं। ये होटल बुनियादी ढांचे और उच्च स्तरीय सुविधाओं से लैस होते हैं | ये पर्यटकों को एक महंगे और निम्न प्रकार के व्यंजन और एक सर्वोच्च सुविधाओं से लैस माहौल में रहने का अनुभव प्रदान करते हैं। भारत के अधिकतर पांच और सात सितारा होटल को वैश्विक मंच पर प्रशंसा प्राप्त है |
छुट्टियों में शांत और एकांत जगह में समय बिताने का अलग ही मजा है। एकांत में समय बिताने के लिए रिसोर्ट सबसे अच्छी जगह है, ज्यादातर रिसॉर्ट्स प्रकर्ति के पास ही होते हैं।
भारत में सभी पर्यटन स्थलों पर बजट होटल होटल होते है जो की हर वर्ग के लोगों के लिए होते हैं। इसे कम बजट में बुक किया जा सकता है। इसकी सेवाएं बाकी लक्जरी होटल के मुकाबले कम होती हैं लेकिन एक मध्य वर्गीय लोगों के लिए ये सबसे अच्छे विकल्प होते हैं।
किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले उनसे संबंधित बातों का ध्यान रखना और जानकारी हासिल करना बहुत जरूरी होता है | छोटे या बड़े स्तर के बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको किन किन चीज़ो की आवश्यकता होगी इसका आपको पूर्ण ज्ञान होना चाहिए।
इस होटल बिज़नेस में आप कितना इन्वेस्ट करेंगे और उसके बाद इस से आप कितना मुनाफा कमाएंगे इसका भी अनुमान आपको पहले से होना चाहिए| आपके लिए इन सब बातों को जानना बहुत जरूरी है क्योंकि ये सब जानकारी आपके लिए आपको बिजनेस शुरू करने में काफी फायदेमंद होगी :
किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले सबसे ज्यादा जरुरी बात यह होती है कि आप अपना बिज़नेस किस स्तर पर शुरू करना चाहते हैं। अगर आप अपना बिजनेस छोटे स्तर से शुरू करना चाहते हैं तो आप इसे कम निवेश के साथ काम शुरू कर सकते है और अगर आप बड़े स्तर से बिजनेस शुरू करते है तो आपको इसमें अधिक निवेश करने की आवश्यकता होगी।
होटल ऐसी जगह पर हो जहाँ पर आस पास में या तो कोई पर्यटन स्थल हो या फिर कोई हिल स्टेशन हो जिस से की पर्यटक यहाँ पर आ सकें। आप को इस बात का ध्यान रखना होगा की आप जो जगह होटल बनाने के लिए चुनते है वह ऐसी होनी चाहिए जहाँ से आप अपने ग्राहकों को उनकी मांग के अनुसार आसानी से सुविधा उपलब्ध करा सके | जैसे की अगर आप किसी पर्यटन स्थल के पास होटल बनाते हैं तो आप उन पर्यटन सथलों से संबंधित सहायता प्रदान कर सकते है जैसे की गाड़ी उपलब्ध कराना, टूरिस्ट गाइड करना आदि का प्रबंध करा सकते हैं |
आपके पास पार्किंग संबंधी जगह अवश्य होनी चाहिए जिस से की आपके किसी ग्राहक को पार्किंग की समस्या उत्पन्न ना हो | होटल जिस जगह पर है वहां का वातावरण काफी शांत और आरामदायक हो ताकि पर्यटक शांति से समय बिता सके। बिजनेस में जगह का निर्धारण और कम या ज्यादा जगह का होना एक बहुत ही अहम् हिस्सा होता है इसलिए आपको बिजनेस करने से पहले जगह का चुनाव कर लेना चाहिए | आपको जगह का चुनाव करते समय इस बात का ख़ास ध्यान रखना होगा की आप जो जगह बिजनेस के लिए चुनते है और तैयार करते है वहाँ पर इतनी जगह तो अवश्य हो जिसमे की आप सभी समान को आसानी से रखें |
जगह का निर्धारण आप पर निर्भर करता है की आप किस प्रकार का होटल (Hotel Business in Bihar) बनाना चाहते है या किसी पहले से बनी हुई बिल्डिंग को होटल के रूप में तैयार करते है | अगर आप जमींन खरीद कर नई बिल्डिंग बनाते है तो आपको इसके लिए 800 से 1000 स्क्वायर फ़ीट की जगह की आवश्यकता होगी |
अगर आप बिहार में होटल बिज़नेस (Hotel Business in Bihar) शुरू करने के लिए पहले से बनी हुई बिल्डिंग को किराये पर लेते है तो उसके लिए कम से कम 8 से 10 लाख रूपये तक की लागत आएगी|
और अगर आप खुद की जमींन लेकर बिल्डिंग बनाते है तो उसके लिये 40 से 50 लाख रूपये तक की लागत आ सकती है |
होटल बिजनेस (Hotel Business in Bihar) में कर्मचारियों की आवश्यकता बिजनेस के आकार को देख कर निर्धारित कि जाती है क्योंकि अगर आप होटल बिज़नेस (Hotel Business in Bihar) बड़े स्तर पर शुरू करते हैं तो आपको उसके अनुसार ज्यादा कर्मचारी रखने की आवश्यकता होगी लेकिन अगर आप होटल छोटे स्तर पर शुरू करते हैं तो आप 10 से 12 कर्मचारियों के साथ बिज़नेस शुरू कर सकते हैं।
होटल बिज़नेस (Hotel Business in Bihar) को शुरू करने के लिए आपको कुछ पर्सनल डॉक्यूमेंट और कुछ बिज़नेस से सबंधित लाइसेंस लेने की जरुरत होती है जैसे :-
होटल लाइसेंस: बिहार में होटल बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको होटल लाइसेंस की आवश्यकता होती है। अगर आप होटल में बार भी स्थापित करने की योजना बना रहे हैं, तो आपको परमिट की आवश्यक्ता होगी। इसके अलावा, आपको प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लाइसेंस प्राप्त करने की आवश्यक्ता है।
इसके अलावा आपको लिफ्ट की सुरक्षा, अग्नि सुरक्षा आदि के संबंध में आपको संबंधित अधिकारियों से वैध सत्यापन की आवश्यक्ता होगी। भारत में होटल (Hotel Business in Bihar) चलाने के लिए आवश्यक लाइसेंस नीचे दिए गए हैं।
FSSAI रजिस्ट्रेशन: होटल बिज़नेस शुरू करने से पहले आपको FSSAI license लेना होगा। FSSAI license भारतीय खाद्य सुरक्षा और सुरक्षा प्राधिकरण के द्वारा प्रदान किया जाता है।
फायर सेफ्टी परमिट: यह आपके क्षेत्र में किसी भी अग्निशमन विभाग के माध्यम से लिया जा सकता है।
बिज़नेस लाइसेंस: बिज़नेस लाइसेंस आप अपने क्षेत्र के स्थानीय नागरिक प्राधिकरण से प्राप्त कर सकते हैं।
बार रजिस्ट्रेशन: अगर आप होटल के भीतर एक बार या शराब प्रतिष्ठान खोलना चाहते हैं, तो आपको उस शहर के स्थानीय आबकारी आयुक्त से इस बार लाइसेंस लेना होगा।
किसी भी बिज़नेस को बढ़ाने के लिए उसकी मार्केटिंग करनी बहुत जरुरी होती हैं क्योंकि , इसके बिना आपको बिज़नेस को लंबे समय तक संचालित करना आसान नही होगा |
आपको अपने होटल के विज्ञापन के लिए कार्ड छपवाने होंगे। इसके अलावा आपको होटल के विज्ञापन के लिए पोस्टर एवं बैनर लगवाने होंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को आपके इस होटल के बारे में जानकारी हो सके | आप अपने होटल का विज्ञापन टीवी पर भी दे सकते है। इसके साथ साथ आप होटल में आने वाले अपने ग्राहकों को अपने होटल का कार्ड देकर भी होटल का प्रमोशन कर सकते हैं और उनसे होटल और सर्विस के बारे में फीडबैक लेना ना भूलें। आप इस बात का ख़ास ख़याल रखें की आपके होटल में रहने के लिए आये हुए लोगों को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो |
अगर इस बिजनेस में मुनाफे की बात की जाये तो आपको यह बात जानकारी हैरानी होगी की बिना अधिक मेंहनत के पर्यटकों को केवल 1 से 2 दिन की सुख सुविधाएं देकर आप महीनें में लाखों की कमाई कर सकते हैं। अगर आप होटल बिज़नेस को बड़े स्तर पर करते हैं तो आप महीने के करोड़ों रूपए भी कमा सकते हैं। एक ऐसा बिज़नेस है जो कभी भी घाटे में नहीं रहता है बल्कि सीजन में हिल स्टेशन जैसी जगहों पर तो पर्यटकों का ताँता बंधा रहते है और होटल मालिकों की मोती कमाई होती है।
अगर आपका होटल किसी पर्यटन स्थल के पास है तो उसके लिए आप को इस बात का पहले से पता होना चाहिए की उस जगह पर पर्यटक मौसम के हिसाब से आते है या किसी ख़ास अवसर पर ही आते है | अगर आप जिस जगह पर होटल कर रहें है वहाँ की किसी ख़ास पर्यटन स्थल कोई धार्मिक स्थल या कोई खेल स्टेडियम आदि जहाँ पर लोग ज्यादा आना जाना पसन्द करते है वहाँ पर आपका होटल खोलना मुनाफे का सौदा हो सकता है |
यदि आप भी अपना खुद का होटल बिज़नेस (Hotel Business in Bihar) शुरू करना चाहते हैं तो ऊपर बताये गए सभी दिशानिर्देशों का पालन करें।
होटल व्यवसाय (Hotel Business in Bihar) शुरू करना एक कठिन प्रक्रिया है, और इसके लिए आपको गहन समर्पण और धैर्य की आवश्यक्ता होगी।
एक बात का विशेष ध्यान रखें कि किसी भी बिज़नेस को शुरू करने का सबसे प्रभावी तरीका है: सभी आवश्यक सूचनाओं की योजना बनाना और उन्हें योजनाबद्ध तरीके से पूरा करना। बेहतर प्लानिंग और उचित मार्गदर्शन से आप व्यवसाय स्थापना में सफल हो पायंगे और अपने लिए लंबे समय तक आर्थिक लाभ सुनिश्चित कर पायंगे। बिहार में होटल बिज़नेस स्थापित करना चुनौतीपूर्ण हो सकता है, इसीलिए होटल बिज़नेस को शुरू करने से पहले उचित मार्गदर्शन या एक्सपर्ट्स की सलाह बहुत जरुरी होती है। हमारी संस्था आत्मनिर्भरसेना युवाओं को उद्योग लाइसेंस के लिए संपूर्ण जानकारी प्रदान करती है। आत्मनिर्भरसेना में व्यवसायिक एक्सपर्ट्स के द्वारा युवाओं को उद्योग स्थापना से लेकर जरुरी सर्टिफिकेट व अन्य दस्तावेजों की भी संपूर्ण जानकारी दी जाती है। इसके साथ ही हमारी संस्था नए उभरते उद्यमियों को वित्तीय लाभ दिलाने के लिए भी सहायता करती है।
Read our Article:Starting A Honey Processing Business In India – In Demand