
देश में बढ़ती हुई बेरोजगारी की समस्या को देखते हुए हरियाणा सरकार ने 1 नवंबर 2016 को हरियाणा सक्षम युवा योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के अंतर्गत राज्य के सभी बेरोजगार शिक्षित युवाओं को सरकारी विभागों तथा निजी कंपनियों में रोजगार के अवसर प्रदान किये जायंगे। साथ ही बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता के रूप में प्रति माह बेरोजगारी भत्ता भी प्रदान किया जाएगा।
देश में बेरोजगारी की दर बढ़ती ही जा रही है अभी हाल ही में लगे लॉकडाउन के कारण लाखों लोगो की नौकरी चली गई जिससे उन्हें अपने एकमात्र आजीविका के स्त्रोत से हाथ धोना पड़ा। जिससे लोगों को भारी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा।
हरियाणा सक्षम योजना के तहत राज्य के 2500 बेरोजगार युवाओ को रोजगार मुहैया कराया जाएगा। इसके अलावा करीब 600 होम गार्ड को भी इस योजना के तहत लाभान्वित किये जाएंगे। योजना के माध्यम से सरकार का उद्देश्य राज्य में बेरोजगारी की समस्या को जड़ से समाप्त करना है।
हरियाणा सक्षम युवा योजना हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई एक सराहनीय पहल है। इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता की शैक्षिक योग्यता मेट्रिक, इंटरमीडिएट, ग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट आदि होनी चाहिए। योजना में आवेदन करने के लिए लाभार्थी की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इच्छुक उम्मीदवार योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
हरियाणा सक्षम युवा योजना के अंतर्गत राज्य के सभी बेरोजगार शिक्षित युवाओं को सरकारी विभागों तथा निजी कंपनियों में रोजगार के अवसर प्रदान किये जायंगे। और साथ ही बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता के रूप में प्रति माह बेरोजगारी भत्ता भी प्रदान किया जाएगा।
इस योजना के अंतर्गत पोस्ट ग्रेजुएट कर चुके बेरोजगार युवाओं को नौकरी करने पर प्रतिमाह 3000 बेरोजगारी भत्ते को मिलाकर ₹9000 का वेतन मिलेगा तथा ग्रेजुएट कर चुके युवाओं को ₹1500 रुपए के बेरोजगारी भत्ते को मिलाकर ₹7500 का वेतन प्रतिमाह प्राप्त होगा।
हरियाणा सक्षम युवा योजना के अंतर्गत नौकरी मिलने पर लाभार्थियों को 1 महीने में 100 घंटे काम करना होगा और 1 दिन में 4 घंटे काम करना होगा। लाभार्थियों को इस योजना का लाभ केवल 3 वर्षों तक ही प्रदान किया जाएगा।
देश के सभी बेरोजगार शिक्षित युवा जो शिक्षित होने के बावजूद नौकरी पाने में असमर्थ हो जाते है उन्हें रोजगार के नए अवसर मुहैया कराने के लिए ही सरकार ने हरियाणा सक्षम युवा योजना की शुऊआत की है। इस योजना के अंतर्गत बेरोजगार शिक्षित युवाओ को रोजगार के साथ बेरोजगारी भत्ता भी प्रदान किया जायेगा | सक्षम योजना के माध्यम से सरकार का उद्देश्य राज्य में बेरोजगारी की समस्या को जड़ से ख़त्म करना है। इस योजना के जरिये राज्य के बेरोजगार युवाओ को उनकी शैक्षिक योग्यता के आधार पर नौकरी प्रदान की जायेगी।
सक्षम युवा योजना हरियाणा सरकार द्वारा की गई एक शानदार पहल है। यह योजना हरियाणा के शिक्षित बेरोजगार युवाओं के कल्याण के लिए काम करती है और उन्हें उनकी शिक्षा के आधार पर मासिक भत्ता प्रदान करती है। यह महान कदम हरियाणा के कई योग्य शिक्षित बेरोजगार युवाओं को कुशल और आत्मनिर्भर बनने में मदद करेगा।
इस योजना के माध्यम से सरकार की मंशा राज्य के बेरोजगार युवाओ तथा युवतियों को रोजगार के लिए प्रोत्साहित करके उन्हें रोजगार के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है।