CGTMSE योजना (Credit Guarantee Fund Scheme for Micro and Small Enterprises) भारत सरकार द्धारा सूक्ष्म और लघु उद्यम क्षेत्र को कोलैटरल फ्री लोन उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गई है। इस योजना के तहत मौजूदा और नए दोनों उद्यमो को संपार्श्विक मुक्त ऋण प्रदान करने की सुविधा दी जाती है। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय(MSME) और भारत सरकार और लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) ने सूक्ष्म और लघु उद्यमों के लिए क्रेडिट गारंटी फंड उपलब्ध कराने के लिए क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट नामक एक ट्रस्ट की स्थापना की।
CGTMSE स्कीम में कितना लोन मिलता है।
MSE द्वारा बैंक को गारंटी शुल्क के भुगतान पर, व्यक्तिगत MSE के लिए 100 लाख की सीमा तक संपार्श्विक मुक्त ऋण(collateral free loan) उपलब्ध है।
योजना से किन्हें मिलेगा लाभ
देश के सभी MSME उद्योग (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) इस योजना में आवेदन कर सकते हैं. जिनमें
खुदरा व्यापार (Retail Trade), ट्रेनिंग इंस्टीटूशन्स, एजुकेशनल इंस्टीटूशन्स, सेल्फ हेल्प ग्रुप आदि. शामिल हैं.
CGTMSE योजना शुल्क
CGTMSE योजना में लोन राशि के 1% की दर से सालाना फीस चार्ज की जाती है, जिसमे 5 लाख रुपए तक के लोन राशि के लिए- 0.75% और 5 लाख से लेकर 1 करोड़ तक की लोन राशि के लिए- 0.85% तक फीस चार्ज होती है।
1: सबसे पहले व्यवसाय का रजिस्ट्रेशन कराए और जरुरी दस्तावेज तैयार करें।
लोन पाने के लिए सबसे पहले अपने व्यापार संरचना (Business Mode) के अनुसार व्यवसाय को रजिस्टर्ड करें| इसके बाद लोन के लिए आवेदन करें। आवेदन करने के लिए यदि आपके पास जरुरी दस्तावेज, लाइसेंस और मंजूरी नहीं होगी तो कोई भी बैंक आपको लोन नही देगा| इसीलिए अपने जरुरी दस्तावेज जैसे जैसे की बिज़नेस पैन कार्ड, टैक्स रिटर्न, और इनकम प्रूफ तैयार करे| इसके साथ ही सरकार से आवश्यक लाइसेंस और अनुमति प्राप्त करें|
2: प्रोजेक्ट रिपोर्ट और बिज़नेस प्लान बनाए
CGTMSE Scheme में लोन प्राप्त करने के लिए प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करना बहुत जरुरी है, इसी के आधार पर बैंक यह तय करेगा की आपको लोन मिलेगा या नहीं| इसीलिए लोन में आवेदन के लिए सही प्रोजेक्ट रिपोर्ट और बिज़नेस प्लान अवश्य बनाए।
3: बैंक से लोन के लिए आवेदन करें
सभी जरुरी दस्तावेज तैयार करने के बाद आप अपने नजदीकी बैंक या वित्तीय संस्थानों में लोन के लिए आवेदन कर सकते है| यदि बैंक द्वारा आपका लोन आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा तो इसके बाद बैंक आपके लोन की स्वीकृति के लिए सरकार को आवेदन करेगा| सरकार द्वारा आपके लोन आवेदन की स्वीकृति के बाद आपको सभी जरुरी दस्तावेज जमा करवाने होंगे और फीस का भी भुगतान करना होगा|
लोन स्वीकृत होने की तारीख से आने वाले 18 महीने की अवधि लॉक इन पीरियड मानी जाती है|
2. CGTMSE योजना का आवेदन फॉर्म कहां से डाउनलोड करें?
CGTMSE योजना के तहत लोन पाने के लिए आप अपने क्षेत्र के किसी भी बैंक से CGTMSE आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते है इसके आलावा आप दिए गए लिंक पर भी क्लिक करके फॉर्म डाउनलोड कर सकते है – यहाँ क्लिक करें।
3. CGTMSE Scheme में कितने प्रतिशत कवरेज और मार्जिन होता है?
इस योजना में 50% से 80% कवरेज और 10% का मार्जिन रहता है|
4. प्रोजेक्ट रिपोर्ट कैसे तैयार करे?
व्यवसाय के लिए प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करते समय कुछ जरुरी बातों का ध्यान रखें:
प्रोजेक्ट रिपोर्ट साध्य होनी चाहिए| इसके साथ ही आपकी प्रोजेक्ट रिपोर्ट मार्किट एनालिसिस, रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट और पेबैक कैलकुलेशन जैसे सभी कारकों के आधार पर बनी हुई होनी चाहिए|
4. आवेदन करने या संबंधित जानकारी के लिए कहां संपर्क करें?
आप आवेदन करने या संबंधित जानकारी के लिए इस पते पर संपर्क कर सकते हैं: