
Bihar Terrace Horticulture Scheme 2022 :- बिहार बागवानी विभाग ने अधिक आबादी वाले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को स्वयं सेवन के लिए स्वतः सब्जियों के उत्पादन हेतु बढ़ावा देने के लिए एक महत्वकांक्षी योजना की शुरुआत की है। जिसे बिहार छत बागवानी योजना का नाम दिया गया है। इस योजना के अंतर्गत यदि कोई व्यक्ति ज्यादा आबादी वाले शहरी क्षेत्र में निवास करता है और सब्जियों या अन्य पौधों की बागवानी करना चाहता है तो इस योजना का लाभ उठा सकता है।
बिहार छत पर बागवानी योजना (Bihar Terrace Horticulture Scheme 2022) के तहत लाभार्थियों को बिहार बागवानी विभाग के द्वारा कुल लागत राशि के 50% तक की राशि अनुदान के रूप में प्रदान की जायेगी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य लोगों को बागवानी और पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझाना हैं। बिहार छत पर बागवानी योजना (Bihar Terrace Horticulture Scheme 2022) से प्रेरित होकर अन्य लोग भी इस योजना का लाभ उठाकर ज्यादा से ज्यादा बागवानी करेंगे और प्राकर्तिक फल सब्जियों का सेवन कर सकेंगे। इस योजना से घर घर में फल व सब्जियों का उत्पादन होगा जिससे लोग केवल प्राकर्तिक चीजों का ही सेवन करेंगे और हानिकारक केमिकल्स से उत्पादित की गई फल सब्जियों से अपने स्वास्थ्य का बचाव कर पायंगे।
इसके अलावा अधिक आबादी वाले क्षेत्रों में वातावरण भी अशुद्ध रहता है। इस योजना से जब छतों पर बागवानी होगी, तो वह वातावरण को भी शुद्धता मिलेगी। इसलिए अगर आप बिहार के इन जिलों में रहते हैं, तो आपको एक बार अपनी छत पर स्वयं सेवन हेतु बागवानी उगाने के बारे में जरूर विचार करना चाहिए।
बिहार बागवानी विभाग द्वारा आपको बिहार छत पर बागवानी योजना (Bihar Terrace Horticulture Scheme 2022) के माध्यम से सब्जियों एवं अन्य पौधों को उगाने के लिए प्रोहत्साहित करने हेतु अनुदान राशि प्रदान की जायेगी।
बिहार सरकार ने छत पर बागवानी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस योजना की शुरुआत की है। बिहार सरकार द्वारा बिहार छत पर बागवानी योजना के अंतर्गत कुछ चुनिंदा शहरी क्षेत्रों में किसानों को 300 वर्ग फ़ीट की छत पर सब्जियों को उगाने के लिए लागत की 50% और अधिकतम 25 हज़ार रुपये की राशि अनुदान के रूप में प्रदान की जा रही है। इसके साथ भी कीड़ों से बचाव के लिए कीटनाशक एवं बागवानी करने के लिए उपयोग में लाया जाने वाली जरूरी सामान भी उपलब्ध कराया जा रहा है।
यदि आप भी बिहार छत पर बागवानी योजना (Bihar Terrace Horticulture Scheme 2022) के माध्यम से छत पर सब्जियों की बागवानी करना चाहते हैं और इस योजना के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली अनुदान राशि का लाभ उठाना चाहते हैं, तो इस योजना से जुड़े कुछ जरुरी नियम व शर्तों के बारे में अवश्य जान लें। इस योजना के अंतर्गत आवेदनकर्ताओं के लिए विभाग द्वारा कुछ जरुरी नियम व शर्तें लागू की गई हैं जो कि इस प्रकार हैं:
आपको बता दें कि बिहार छत पर बागवानी योजना (Bihar Terrace Horticulture Scheme[1] 2022) के अंतर्गत बिहार के केवल कुछ जिलों को ही इस योजना का लाभ मिलेगा। अगर आप भी नीचे दिए गए किसी भी जिले में निवास करते हैं तो आप भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। ये जिले निम्न प्रकार से हैं –
गया – बोध गया, मानपुर, गया शहरी
नालंदा – बिहारशरीफ
भागलपुर – सबौर, नाथनगर, जगदीशपुर
पटना – सदर, दानापुर, समपत्चक, फुलवारी
मुज्जफरपुर – मुशहरी, कांटी आदि स्थानों पर इस योजना को संचालित किया जायेगा।
यदि आप भी बिहार छत पर बागवानी योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करके इस योजना का लाभ उठा सकते हैं :
आवेदनकर्ता ऊपर बताए गए दिशा निर्देशों का पालन करके बिहार छत पर बागवानी योजना 2022 (Bihar Terrace Horticulture Scheme 2022) के लिए अपना आवेदन ऑनलाइन जमा करा सकते हैं। ध्यान रहें कि आवेदन पत्र में सभी जानकारियां सही व स्पष्ट तरीके से भरी गई हों। यदि विभाग के अधिकारियों द्वारा आपके आवेदन पत्र अथवा दस्तावेजों में किसी प्रकार की त्रुटि या गलत जानकारी पाई जाती है तो विभाग को यह पूरा अधिकार होगा कि वह आपके अनुरोध को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दें।
बिहार राज्य के नागरिक जो अपनी छत पर बागवानी करके कमाई शुरू करना चाहते हैं उनके लिए यह एक स्वर्णिम अवसर है। यदि आपके पास पास छत पर 300 वर्ग फ़ीट की खाली जगह उपलब्ध है और आप सब्जियों या अन्य बागवानी का उत्पादन करना चाहते है तो आप बिहार बागवानी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बिहार छत पर बागवानी योजना का उद्देश्य घर घर में प्राकर्तिक तरीके से उगाई गई फल, फूल, सब्जियों को बढ़ावा देना है। सरकार कि पहल से बिहार के लोगों को बहुत फ़ायदा मिलेगा। किसान इस बागवानी के माध्यम से खुद भी प्राकर्तिक फल, फूल, सब्जियों का लाभ उठा पायंगे और साथ ही वे इन्हें बाजार में बेचकर मुनाफा भी कमा सकते हैं।
Read our Article:Bihar Shatabdi Niji Nalkup Yojana: Strive To Boost Agriculture Sector