
बिहार राज्य के छात्रों के लिए वहां की सरकार एक नया तोहफा लेकर आई है, जिसमें अब हर 10वी पास करने वाले छात्र/छात्राओं को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार की तरफ से प्रोत्साहन राशि प्रदान की जा रही है। बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना का नाम बिहार मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना है।
मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना की शुरुआत साल 2019 में बिहार सरकार द्वारा राज्य के छात्र/छात्राओं को शिक्षा का महत्व समझाने तथा उन्हें आगे बढ़ने की और प्रेरणा देने के लिए ही की गई है। इस योजना के अंतर्गत 10वी बोर्ड परीक्षा में प्रथम तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को सरकार की तरफ से 10000 तथा 8000 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है।
मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र /छात्राओं को ही 10000 रूपए की राशि तथा दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को 8000 रूपए की राहत राशि प्रदान की जायेगी। योजना के तहत प्रथम स्थान पाने वाले सभी छात्र /छात्राओं को 10000 रूपए प्रदान किये जायँगे जबकि दूसरा स्थान पाने वाले में केवल अनुसूचित जाति और अनुसूचित जन जाति के छात्र / छात्राओं को ही 8000 रूपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी। Bihar Mukhyamantri Balak Balika Protsahan Yojana 2021 में आवेदन करने के लिए सभी छात्र / छात्राओं का अविवाहित होना अनिवार्य है साथ ही आवेदक ने बीते वर्ष ही 10वी की परीक्षा पास की हो। इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक की परिवार की अधिकतम वार्षिक आय 1.5 लाख रूपये होनी चाहिए ।
मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना का मुख्य उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक तथा उनकी मेहनत को प्रोत्साहित करना है। बिहार राज्य के सभी छात्र / छात्राए जिन्होंने पिछले साल 10वी की परीक्षा में प्रथम या दूसरा स्थान हासिल किया है वे सभी इस योजना के तहत आवेदन के लिए पात्र है। आवेदनकर्ता योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना (Bihar Balak Balika Protsahan Scheme) बिहार सरकार की एक सराहनीय पहल है, जिससे नई पीढ़ी को शिक्षा का महत्व समझाने तथा इस आधुनिक युग में उन्हें प्रतिस्पर्धा के काबिल बनाने के लिए ही शुरू किया गया है। योजना के माध्यम से सरकार का उद्देश्य गरीब तथा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के बच्चों को प्रोत्साहित करके उच्च शिक्षा की ओर अग्रसर करना है।
उच्च शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा गरीब परिवार के बच्चों को शिक्षा में कड़ी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित करना ही इस योजना का प्रमुख उद्देश्य है।
आत्मनिर्भर सेना योजना में बिहार सरकार के साथ मिलकर अपना समर्थन देने तथा आम जनता के बीच शिक्षा की महत्ता और उसके लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार हैं।