
आत्मनिर्भर सेना तथा हिन्दराइज फाउंडेशन के संस्थापक श्री नरेंद्र कुमार जी को समाजसेवा के क्षेत्र में उनके सराहनीय कार्यों के लिए बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद एवं माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पाण्डेय जी द्वारा बिहार गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान समारोह दैनिक भास्कर द्वारा पटना के आईएमए हॉल में आयोजित किया गया था। समारोह में बिहार-झारखंड-महाराष्ट्र के सीईओ निशिथ जैन, बिहार-झारखंड के सौरेन्द्र चटर्जी, स्टेट एडिटर सतीश कुमार, गवर्नमेंट वर्टिकल हेट अभय सिन्हा समारोह में मौजूद थे। इनके अलावा इस समारोह में सोशल एक्टिविस्ट पद्मश्री सुधा वर्गीज, लेखिका पद्मश्री उषा किरण खान, महावीर मंदिर के सचिव आचार्य किशोर कुणाल, सोशल एक्टिविस्ट विकास चंद्र उर्फ गुड्डू बाबा, सोशल एक्टिविस्ट मुकेश हिसारिया, कार्डियो सर्जन व नवरस स्कूल ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स के फाउंडर डॉ. अजीत प्रधान, बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष व शिक्षाविद् डॉ. अनिल सुलभ, सोशल एक्टिविस्ट विजय कुमार, सोशल एक्टिविस्ट गौरव राय और ऐसे कई महानुभाव भी मौजूद थे।
नरेंद्र कुमार जी के प्रशंसनीय कार्यों और निस्वार्थ सेवा भाव को देखते हुए उन्हें उपमुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पाण्डेय द्वारा बिहार गौरव अवार्ड तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। नरेंद्र कुमार को बिहार गौरव सम्मान उनके द्वारा किये गये निस्वार्थ और सराहनीय कार्यो के लिए मिला। इन्होंने उत्तर प्रदेश के शहर नोएडा में रहते हुए भी सीतामढ़ी के विकास के लिए काम किया है।
महामारी के दौरान जब पूरी दुनिया अपने अपने घरों में सुरक्षित थी तब नरेंद्र कुमार और उनकी संस्था ने फ्रंटलाइन वॉर्रिएर बनकर लोगों की सहायता की। लॉकडाउन के दौरान इनकी संस्था के सदस्यों ने घर घर जाकर लोगों का मुफ्त कोरोना टेस्ट किया तथा जरुरी दवाइयां भी मुहैया कराई। सीतामढ़ी जिले में अस्पतालों की कमी को देखते हुए इन्होने 100 बेड का एक अस्पताल तैयार कराया। इसके अलावा महामारी में लोगों उन्होंने अपने घर को कोरोना वॉर रूम में बदल दिया।
नरेंद्र कुमार जी की संस्था आत्मनिर्भर सेवा किचन के माध्यम से हर रोज हजारों लोगों को मुफ्त भोजन प्रदान किया जाता है। इसके अलावा गावों तथा कस्बों में बच्चों की शिक्षा को सुलभ बनाने के लिए भी इनकी संस्था पाठशाला नाम से कार्यक्रम आयोजित करती है। इस कार्यक्रम में गरीब परिवारों के बच्चो को मुफ्त शिक्षा के साथ साथ स्टेशनरी का सामान तथा मुफ्त भोजन तथा खाद्य सामग्री भी वितरित की जाती है। साथ ही इनकी संस्था युवाओं को कौशल विकास के लिए ट्रेनिंग भी प्रदान करती है जिसके माध्यम से युवा देश के किसी भी कोने में जाकर अपनी कौशल के अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।
हिन्दराइज फाउंडेशन के सदस्य लोगों को स्वरोजगार स्थापना के प्रति जागरूक करते है। ऐसे युवा जो स्वयं का व्यवसाय स्थापित करने चाहते है उन्हें लघु उद्योग से संबंधित जानकारी भी प्रदान की जाती है। नरेंद्र कुमार जी को उनके सुदृढ़ कार्यों के लिए सम्मानित किया गया और वहां मौजूद सभी समाजसेवकों तथा महानुभावो ने उन्हें इस अवार्ड के लिए बधाई दी। नरेंद्र कुमार जी ने इस सम्मान के लिए वहां मौजूद सभी माननीय अतिथिगण तथा अपनी संस्था के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया।